मृतक के हाथ टूटने, कान में तेजाब डालने की चर्चा, मामले की हो न्यायिक जांच-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District)! के हद में दलसिंहसराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार हकीमाबाद खराज निवासी मोहम्मद असफाक का पुत्र मो. गुलाब द्वारा हाजत में बीते 28 जुलाई को कथित खुदकुशी मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया है।
प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए 29 जुलाई को माले नेता सिंह ने कहा कि बीते 28 जुलाई को उक्त युवक को एक पारिवारिक मामले में गिरफ्तार कर दलसिंहसराय पुलिस थाने लाई। रात्री में हाजत में फंदे से लटककर युवक द्वारा खुदकुशी करना बताया जा रहा है, जबकि उसके साथ अमानवीय व्यवहार का संकेत स्पष्ट है।
उन्होंने बताया कि मृतक के एक हाथ टूटे होने, कान में तेजाब डाले जाने आदि अमानवीय व्यवहार की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है।
माले नेता सुरेन्द्र ने घटना की निंदा एवं मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि थानेदार थाने के कस्टोडियन होते हैं। थाने के अंदर की संपूर्ण घटना की जिम्मेवारी थानेदार की होती है।
अत: तत्काल थानेदार पर 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये। उन्होंने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने, बढ़ते हत्या, अपराध एवं पुलिस जुल्म पर रोक लगाने अन्यथा भाकपा माले महागठबंधन दलों के साथ मिलकर आंदोलन चलाने की बात कही।
233 total views, 1 views today