आंदोलन में चौटिल भुनेश्वर महतो से मिले खतियान आंदोलनकारी, किया हौसला अफजाई

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। खतियान आन्दोलनकारी की टीम 23 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के डुमरकुदर निवासी पेन्टर व आंदोलनकारी भुवनेश्वर महतो से मिला। टीम ने घायल महतो का हालचाल जाना और हौसला अफजाई की।

जानकारी के अनुसार बीते 21 मार्च को विधानसभा घेराव के दौरान आंदोलनकारी महतो का पैर टूट गया था। भुवनेश्वर पिछले कई माह से भाषा व खतियान आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है।

वे अपनी पेंटिंग कला के माध्यम से या प्रत्यक्ष रूप से आंदोलन में जान फूंक रहे हैं। पिछले दिनों बोकारो-धनबाद के बीच ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी पेंटिंग बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बात-चीत के दौरान महतो ने कहा कि मेरा पैर टूटा है हौसला नहीं। जब तक जान है, आंदोलन में भाग लेता रहुंगा।

मौके पर उपस्थित इमाम सफी ने कहा कि झारखंड (Jharkhand) के सभी खतियानधारी का कर्तव्य है, आपसी एकता व भाईचारा बनाए रखें। साथ हीं तमाम आंदोलनकारी साथियो के दु:ख-दर्द को अपना समझें।

महतो से मिलनेवालों में खतियान आंदोलनकारी टीम में मुख्य रूप से इमाम सफी, अमरेश कुमार महतो, प्रो सुभाष महतो, भुवनेश्वर महतो, आनंद महतो, बिनोद रसलिन, अनंत महतो, राकेश कुमार महतो, सबीर अंसारी आदि शामिल थे।

 155 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *