प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गुप्त सूचना के आधार पर तेनुघाट पुलिस ने बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के नैनाटांड़ और झिरकी के बीच अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा झाड़ियों में छिपाकर रखे गए लगभग तीस टन अवैध कोयले को जब्त कर लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेनुघाट पुलिस को नैनाटांड़ के समीप कब्रस्तान के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखे गए अवैध कोयले के बारे में सूचना मिली थी।
इसी सूचना के आधार पर तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने सदल-बल उक्त स्थान पर छापेमारी कर झाड़ियों में छिपाकर रखे गए लगभग तीस टन अवैध कोयले को जब्त कर लिया है।
पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा उक्त कोयला जब्त करने के बाद स्थानीय रहिवासी इमरान अंसारी, मिन्हाज अंसारी और वसीम अहमद के विरुद्ध गोमियां थाना में मामला दर्ज किया गया है।
193 total views, 1 views today