प्रहरी संवाददाता/रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य का (Central Government State) एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये बकाये का भुगतान जल्द से जल्द करे। सीएम सोरेन नयी दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शिरकत करने के बाद उक्त बातें कही।
उन्होंने मीडिया से कहा कि यदि केंद्र सरकार से बकाया झारखंड को मिल जायेगा, तो हम 50 रुपये प्रति यूनिट भी बिजली खरीद कर बिजली संकट दूर कर सकते हैं। जिससे 24 घंटे झारखंड वासियों को बिजली मिल सकती है।
सीएम सोरेन (Chief minister Soren) ने झारखंड की विपक्षी पार्टियों पर भी करारा हमला बोला। सीएम ने कहा कि झारखंड में कई कल्याणकारी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा हैं।
यह सब विपक्ष को नहीं दिख रहा है। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। यही कारण है कि विपक्षी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। समय आने पर विपक्षी पार्टियों को सरकार की ओर से करारा जवाब कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य भर में यूनिवर्सल पेंशन योजना चल रही है। पेंशनधारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो विपक्ष को नहीं दिख रहा है। सीएम ने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहता है, पर यहां विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। वे कुछ न कुछ साजिश में लगे रहते हैं।
357 total views, 1 views today