प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। सेल बोकारो इस्पात संयंत्र व झारखंड गुआ खदान के आठ यूनियन पदाधिकारीगन बीते 8 जुलाई को प्रशासनिक भवन बोकारो में आयोजित बैठक में शामिल थे। जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने मांगो को लेकर ईडी बोकारो को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके उपरांत बोकारो इस्पात संयंत्र का निरीक्षण किया गया। सेल कर्मचारियों के आश्रितों को किरीबुरू, बोलनी, मेघाहतुबुरू, गुआ एवं चिड़िया खदान में ठेका मजदूरी में रोजगार दिया जाए।
सेल बीएसपी गुआ खदान में रिक्त पदों पर सेल कर्मचारियों के आश्रितों को ठेका मजदूर में रोजगार उपलब्ध नहीं कराई गई तो आगामी दिनों में मजदूर आंदोलन करेंगे। संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पात्रा ने कर्मचारियों के बच्चों के भविष्य के लिए मजदूरों को एकजुट रहने की अपील की है।
281 total views, 1 views today