विस्थापित संवेदक समिति के सदस्यों की कथारा में हुई बैठक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में 20 जनवरी को कृष्ण चेतना क्लब कथारा में पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत विस्थापित संवेदक समिति कथारा के सदस्यों की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता मो. हासिम (Headed mohamad Hasim) ने किया। जबकि संचालन विजय कुमार यादव ने किया।
बैठक में सर्वसम्मिति से तय हुआ कि बैठक की तिथि से कथारा में जितने भी निविदा कार्य की सूचना होगी। समिति द्वारा तय संवेदकों द्वारा ही उसमें भागेदारी की जाएगी। वही एक स्वर में सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर शपथ लिया कि कोई भी व्यक्ति निजी स्वरूप में किसी सदस्य के कार्य में खलल नही डालने का काम करेंगे। वही 2 लाख रुपये तक के छोटे कार्य मार्च महीने तक जो पूर्व में करते रहे हैं, उनके जिम्मे छोड़ दिया गया।
बैठक में समिति के सचिव गोविंद यादव ने कहा कि कथारा में विस्थापित परिवार के सदस्य अपने आजीविका चलाने का काम संवेदक तथा अन्य कार्यो में भागेदारी निभा कर करते आ रहे हैं। कोई भी बाहरी तत्व द्वारा रोजी रोटी छीनने का कार्य हुआ फिर समिति के तमाम सदस्य ऐसे लोग से कड़ाई से निपटेंगे। वरीय संवेदक रामचंद्र यादव, योगेंद्र सिंह, मो. इफ्तखार, सुशील सिंह ने कहा कि नियम के अभाव में पूरे कार्य के टेंडर प्रक्रिया के दौरान जिस प्रकार की परिस्थिति हो रही है। इससे भविष्य में बुरा दुष्परिणाम होगी। उन्होंने कहा कि आज हम सभी संवेदको को एकजुटता के साथ कथारा की पुरानी तासीर को बनाये रखने की जरूरत है।
बैठक में समिति के अध्यक्ष बालदेव यादव, कोषाध्यक्ष विजय यादव, मो. अमिरुल्ला, अशोक सिंह, मो. इम्तियाज, राधेश्याम तिवारी, प्रणवानंद चौधरी, केदार यादव, विनय मिश्रा, विकास सिंह, भरत मेहता, देव नारायण यादव, नागेश्वर यादव, राजेश यादव, विजय यादव, पवन सिंह, मो. जाहिद, मो. आशिक, मो. रहीम, नेपाली यादव, अरुण यादव, बिनोद यादव आदि संवेदकगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
384 total views, 1 views today