सलीम और नाजिया के रिंग सेरेमनी में शामिल हुए सैकड़ो गणमान्य

ऑफिसर क्लब कथारा में रिंग सेरेमनी समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी व् खेतको मुखिया अनवरी खातून के द्वितीय पुत्र सलीम रजा का 9 फरवरी को रिंग सेरेमनी समारोह आयोजित किया गया। रिंग सेरेमनी समारोह में क्षेत्र के हजारों की संख्या में रहिवासी नव वर-बधू को आशीष दी।

बोकारो जिला के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित रिंग सेरेमनी समारोह में सैकड़ो की संख्या में आए आसपास के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि, समाजसेवी, मानव अधिकार संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि, प्रेस प्रतिनिधि और गणमान्य शामिल हुए।

बताया जाता है कि खेतको रहिवासी मानवता अधिकार संगठन और मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सलीम रजा का रिंग सेरोमणि ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित किया गया था। गोमिया प्रखंड के हद में पलानी रहिवासी सीसीएल कर्मी उस्मान अंसारी के छोटी पुत्री नाजिया परवीन के साथ रिंग सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया था।

उक्त आयोजन में रंग बिरंगी परिधानों में मुखिया तथा प्रखंड अध्यक्ष के परिजनों और उन्हें जानने वाले सैकड़ो महिलाएं, युवतियों के साथ सैकड़ो गणमान्य तथा हजारों की संख्या में परिचितों ने उपस्थित होकर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुखिया पुत्र व होने वाले पुत्रवधू को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सलीम तथा नाजिया ने एक दूसरे की उंगली में अंगूठी पहनाया, गले में हार डाला। वहीं नाजिया ने सलीम के माथे पर मुकुट पहनाया।

यहां जमकर आतिशबाजी की गई, जिसका उपस्थित जनों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया। साथ ही पसंदीदा विभिन्न फिल्मी गाने, विवाह गीतों की धूनो पर कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर गीत प्रस्तुत किया गया। आगंतुकों के लिए इस अवसर पर पसंदीदा भोजन की व्यवस्था की गई थी।

मौके पर मुख्य रूप से आरसीएमएस सीसीएल अध्यक्ष मोहम्मद इजराफील उर्फ बबनी के अलावा मोहम्मद फारुख, मोहम्मद जानी, मो. सहाबुद्दीन, गुलाम मुस्तफा, परवेज अख्तर, इस्लाम अंसारी, मुस्तकीम, दीनदयाल नायक, सूरजमल नायक, महेंद्र नायक, मोहम्मद अमीन, निजाम अंसारी, डॉ रमतुल्लाह, सलीम, मजहर, हाजी मो. हारून उर्फ प्रिंस, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद रईस, मोहम्मद सागीर, मोहम्मद साहिर, मोहम्मद शमीम सहित सैकड़ो गणमान्य मौजूद थे।

 44 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *