प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petewar block) के हद में पिछरी उत्तरी पंचायत के जामटांड़ मुहल्ले में सीसीएल (CCL) धोरी क्षेत्र की केंद्रीय अस्पताल द्वारा 7 मार्च को ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 ग्रामीण एवं 15 विद्यार्थियों का चिकित्सा जांच किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जामटांड में आयोजित चिकित्सा जांच शिविर में चिकित्सक डॉ बी सतीश (Dr B Satish) ने मुहल्ले के 25 ग्रामीणों एवं 15 स्कूली छात्र-छात्राओं का चिकित्सा जांच किया। इस अवसर पर अस्पताल के फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने मरीजों के बीच दवा वितरण किया, जबकि इस कार्य में आया सावित्री देवी ने सहयोग किया।
214 total views, 2 views today