एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के होसिर पंचायत में 6 जून को रांची के अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा विमला प्रसाद के मार्गदर्शन एवं मानवी महिला समिति की अध्यक्षा उन्नति दातार के सौजन्य से क्षेत्रीय अस्पताल कथारा द्वारा ग्रामीणो के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष रहिवासियों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल कथारा CCL Kathara) क्षेत्रीय मुख्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार (CSR Chandan Kumar) ने बताया कि शिविर के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ खून जांच, सुगर जांच एवं रक्त चाप का जांच किया गया।
इस शिविर का आयोजन कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर साकेत सौरव के द्वारा अपने अस्पताल के सभी पारा मेडिकल टीम के साथ तत्परता से सफलता पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर मानवी महिला समिति कथारा की सदस्या सीमा गुप्ता ने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि समय समय पर स्वास्थ्य का जांच करवाते रहें। इसमें मानवी महिला समिति की ओर से सीमा गुप्ता, शोभा कुमारी, अनामिका, शिखा सिन्हा, सीमा कुमारी एवं रंजना झा ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन चन्दन कुमार उप प्रबंधक (सी एस आर) एवं स्नेहा पटनायक प्रबंधन प्रशिक्षु(कार्मिक) ने किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणो द्वारा मानवी महिला समिति का मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए आभार जताया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग के लिए आग्रह किया गया।
177 total views, 1 views today