स्वास्थ्य व् पर्यावरण संस्थान महासचिव ने ग़रगा के प्रति मंत्री को दिलाया ध्यान

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। स्वच्छ भारत अभियान झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रदेश संयोजक सह स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव पर्यावरणविद शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने 17 फरवरी को बोकारो परिसदन में केंद्रीय राज्यमंत्री वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन कीर्ति वर्धन सिंह से मुलाकात की। मंत्री से भेंट में महासचिव ने उनका ध्यान गरगा नदी के प्रदूषण और अतिक्रमण तथा सतनपुर पहाड़ी के संरक्षण सहित इसके पास स्थित तेतुलिया मौज की लगभग 104 एकड़ वन भूमि पर गलत कागज बनाकर भू माफिया द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की तरफ आकृष्ट कराया।

मंत्री से वार्ता के क्रम में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव मुकुल ओझा ने बताया कि चास नगर निगम क्षेत्र और बोकारो इस्पात संयंत्र के कॉलोनियों का प्रदूषित जल लगातार गरगा नदी में प्रवाहित किया जा रहा है, जिससे यह नदी अत्यंत प्रदूषित होकर मर रही है। जबकि नदी प्रदूषण एक संज्ञेय अपराध भी है। उन्होंने कहा कि इस नदी की उत्पति बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के कलौंदी जलकुंड से है, जो गौरवान्वित करने वाली एक पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है।

यह भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित यहां आयोजित की गई यज्ञ से संबंधित है। जिसमें पानी की कमी को दूर करने के लिए ऋषिश्रेष्ठ गर्ग ने इस नदी की धारा को अपने तपोबल से भूगर्भ से उत्पन्न किया था। जो गर्ग गंगा के नाम से विख्यात हुई और कालांतर में इसी का अपभ्रंश नाम गरगा हो गया है। इस नदी का उद्गम स्थल भी पूरी तरह गाद से भरा और अतिक्रमित भी है।

इसके साथ यह भी बताया गया कि सतनपुर पहाड़ी के पास की लगभग 104 एकड़ वन भूमि भू-माफियाओं द्वारा गलत कागजात बनाकर अतिक्रमित कर न सिर्फ बेचा जा रहा है, बल्कि अवैध तरीके से भवन निर्माण का भी कार्य किया जा रहा है। जिससे पहाड़ी की सुंदरता तो समाप्त हो ही रही है, पर्यावरण पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिसे तत्काल रोका जाना अत्यंत जरूरी है।

मंत्री ने मुकुल ओझा की सारी बातों को पूरे ध्यान पूर्वक सुना और दिल्ली आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि सारी बातों की लिखित और पूरी जानकारी मिलकर दें, जिन्हें वे इत्मीनान से सुनकर और जानकारी लेकर इस पर निश्चित करवाई करेंगे। गरगा नदी के प्रदूषण को अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए इसपर जल्द उचित करवाई करने का मंत्री ने भरोसा दिया।

इस अवसर पर गिरिडीह सांसद, बोकारो जिला भाजपा के महामंत्री संजय त्यागी, समाजसेवी किशोर बोराल, भाजपा नेता माथुर मंडल, श्याम मंडल, विकास कुमार और संस्थान के पदाधिकारी अंकित मिश्रा आदि उपस्थित थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *