प्रहरी संवाददाता/बोकारो। ज्योतिष उपचार केंद्र की ओर से पंडित रंजीत कांत पाठक द्वारा बोकारो के सेक्टर चार एफ अपना बाजार पीपल पेड़ के समीप हनुमान मूर्ति की स्थापना की गयी।
इस अवसर पर पं. पाठक ने कहा कि चूंकि मंगल और शनि दोनों का बहुत अच्छा संबंध है। मंगल मन हनुमान और शनि मन शनि। जहां शनि की पूजा होगी वहां मंगल की पूजा करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मंगल में श्रीराम भक्त हनुमान तो शनि और मंगल की जहां पूजा होगी वहां किसी भी तरह की समस्या नहीं हो सकता है।
जैसा समस्या है संकट कटे मिटे सब पीड़ा जो सुमिरे हनुमत बल बीरा याद कीजिए आपको फायदा मिलेगा। इसी के लिए यह स्पेशल मूर्ति राजस्थान के जयपुर से मंगाया गया है। इस मूर्ति को जयपुर से लाकर विधिवत स्थापना किया गया।
मूर्ति स्थापना के अवसर पर बोकारो के दर्जनों डॉक्टर के साथ सैकड़ो भक्तगण शामिल थे। सबको खीर का भोग महाप्रसाद के रूप में खिलाया गया। पंडित रंजनीकांत पाठक का कहना है कि वे सभी से आग्रह करते हैं कि हनुमान जी हमारे सभी भक्तजनों को सफलता प्रदान करे। सबको सुख प्रदान करे और बोकारो निवासी को पूरा सहायता करे। उन्होंने कहा कि उनकी सोंच पूरा भारत माता की जय और सनातन धर्म की जय हो।
143 total views, 1 views today