फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) नेशनल सेक्युरिटी एंड एन्टी-करप्शन क्राइम प्रिवेंटिव ब्रिगेड के संगठन विस्तार कर संगठन की सूची प्रदेश अध्यक्ष पी एन तिवारी के नेतृत्व में 2 अप्रैल को बोकारो जिला के सभी थानाध्यक्षों तथा जिला उपायुक्तत (District Deputy Commissioner) पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेशनल सेक्युरिटी एंड एन्टी-करप्शन क्राइम प्रिवेंटिव ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष जय शर्मा, जिला अध्यक्ष मरजीना खातून, उपाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद, मंजू कुमारी गुप्ता, महासचिव अरविन्द कुमार, सचिव जुनैद नैयर, अशोक कुमार, ताहिरअंसारी, इस्लाम अंसारी आदि मौजूद थे। पत्र निर्गत करने पर जिला अध्यक्ष मरजीना खातून ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, महामंत्री अफजल सिंधा, प्रदेश अध्यक्ष पी एन तिवारी, महामंत्री संगीता तिवारी को धन्यवाद दिया। साथ हीं कहा कि झारखंड में बोकारो जिला अपने मिशन में खरा उतरने का काम करेगा। प्रशासन के सहयोग के साथ पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने तथा मिलावट खोरों और उपचार के नाम पर नर्सिंग होम द्वारा फर्जी अस्पतालो पर नकेल कसने का काम करेगा।
411 total views, 1 views today