हर सफल व्यक्ति के पीछे गुरु का आशीर्वाद-सुमित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढोरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ढोरी में 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठान व गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने अपने-अपने गुरु ओं की पूजा-अर्चना कर उनसे कुशलता का आशीर्वाद लिया।
मौके पर विद्यालय सचिव सुमित बंसल ने बच्चों को गुरु के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि जीवन में बगैर गुरु के सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने गुरुजनों का हमेशा आदर-सत्कार करने का आह्वान किया। ओम शंकर सिंह, धीरज पांडेय, अर्चना सिंह, अमित सिंह ने कहा कि भारतीय गुरु+शिष्य परंपरा महान है।
हर सफल व्यक्ति के पीछे गुरु का आशीर्वाद अवश्य होता है। उन्होंने चाणक्य-चंद्रगुप्त, एकलव्य-द्रोणाचार्य, अर्जुन-द्रोणाचार्य आदि महापुरुषों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्होंने गुरुओं के आशीर्वाद से ही लक्ष्य प्राप्त किया। प्रभारी प्रधानाचार्य अर्जुन मिश्रा ने विद्यार्थियों से गुरु का सम्मान करने का आह्वान किया।
प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आचार्यो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष ओम शंकर सिंह, सचिव सुमित बंसल, सह सचिव अर्चना सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल मोदी, प्रभारी प्रधानाचार्य अर्जुन मिश्रा सहित सभी आचार्य, दीदीजी, भैया बहन व् कर्मचारीगण उपस्थित थे।
268 total views, 1 views today