खाटू श्याम जयकारे के साथ निकली भव्य निशान यात्रा

निशान यात्रा में पूर्व सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य हुए शामिल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मारवाड़ी युवा मंच बेरमो द्वारा 26 फरवरी को 28वां वार्षिक श्रीश्याम महोत्सव की शुरुआत 501निशान यात्रा के साथ की गई। खाटू श्याम के जयकारे के साथ करगली बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से फुसरो बाजार होते हुए 501भव्य निशान यात्रा निकाली गईं। निशान यात्रा में पूर्व सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य शामिल हुए।

मारवाड़ी समाज की ओर से निकाली गई इस यात्रा में भगवा ध्वज लिए बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं की टोली चल रही थी। इससे पहले ध्वजा की पूजा की गई। निशान यात्रा के दौरान अबीर गुलाल के साथ रंगों और फूलों की बारिश भी की गई।

श्याम महोत्सव में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग शामिल हुए। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारे, नीला घोड़ा लाल लगाम, जा पर बैठ्यो बाबो श्याम की जयकारे संम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में गूंज रहे थे। महिला, पुरुष और बच्चे सभी श्याम प्रभु के गीतों पर थिरकते नजर आए। यात्रा फुसरो बाजार स्थित अग्रसेन भवन पंहुचे।

मौके पर 16 वीं लोकसभा के सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विघायक कुमार जयमंगल सिंह, फुसरो नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित राजन साव, उत्तम सिंह, द्वारिका प्रसाद बंसल, दयानंद बरनवाल, मनोज गोयल, सुरेश बंसल, छितरमल बंसल, सुमित बंसल, कृष्ण कुमार चांडक, आनन्द गोयल, आदि।

अमर चांडक, हरिकिशन अग्रवाल, सूुरेन्द्र गोयल, प्रवीण अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, शांति अगरवाल, दिलीप गोयल, दिलिप अग्रवाल, प्रेम गोयल, मीनू अग्रवाल, चिन्टू खेमका, राजेश राठी, भरत वर्मा, सुशांत राईका सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे शामिल थे।

इस अवसर पर मंच अध्यक्ष भवानी शंकर अग्रवाल, सचिव पिंटू राईका, संयोजक दिलीप गोयल, कोषाध्यक्ष सोनू अग्रवाल व रोहित मित्तल ने कहा कि 27 फरवरी को रात्रि 8 बजे से अखंड ज्योत व भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें मुंबई से आये गायक विश्वास रॉय व स्वेता अग्रवाल द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी।

 618 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *