प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राज्यपाल (Governor) भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में किया अक्षत गुप्ता द्वारा (By Akshat Gupta) लिखित पुस्तक ‘द हिडन हिंदू’ का विमोचन किया।
एक पौराणिक कथा पर आधारित यह पुस्तक लेखक द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों में से पहली है। लॉन्च के मौके पर लेखक की पत्नी बुलबुल गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र संघवी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस पुस्तक को लिखने पर गर्व होना चाहिए। समकालीन भारत पर आधारित, द हिडन हिंदू (The Hidden Hindu) एक शानदार काल्पनिक रचना है, जो विज्ञान-कथा प्रौद्योगिकी और हिंदू पौराणिक कथाओं को आपस में जोड़ती है।
लेखक अक्षत गुप्ता एक एक रहस्यमयी अघोरी ओम शास्त्री की तलाश कर रहे 21 वर्षीय पृथ्वी की कहानी को सामने लाते हैं। द हिडन हिंदू वर्तमान समय में मौजूद प्राचीन मान्यताओं को हिलाने के साथ ही भविष्य की दिशा भी बदल सकती है।
403 total views, 2 views today