एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के रानीबाग स्थित गुडविल डिजाइन स्टूडियो का उद्घाटन 15 मार्च को क्षेत्र के समाजसेवी नाजरीन खातून ने फीता काटकर किया।
मौके पर युवा व्यवसायी संघ के आर उनेश ने कहा कि दुकान में फैंसी एवं ब्रांडेड वस्त्र उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। इससे शहर वासियों को सुविधा होगी। मौके पर प्रोपराइटर मेराज ने कहा कि दुकान में कपड़े मिलने के साथ सिलाई की भी व्यवस्था रहेगी।
मौके पर पीएनबी मैनेजर जयंत सिंह व संजय कुमार, भाजपा नेता अर्चना सिंह, झामुमो नेता मदन महतो, भाजपा नेता टुनटुन तिवारी, महेंद्र चौधरी, रवि सिंहा, अफजल अनीस, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद असलम, मोहम्मद खुर्शीद, विनोद चौहान, रविंद्र राम, सिराज अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अमलो रेलवे साईडिग मे छापेमारी कर 45 टन अवैध कोयला जब्त
एक अन्य जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ और सीसीएल सुरक्षा बल के संयुक्त टीम द्वारा अमलो रेलवे साईडिग मे छापेमारी कर 45 टन 500 किलो अवैध कोयला को जब्त कर साईडिंग क्रेशर मे गिराया गया। छापेमारी का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युईके, आदि।
सीआईएसएफ के डीसी राजेश कुमार आर्य, सीसीएल सुरक्षाबल से क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो कर रहे थे, जबकि छापामारी में साईडिंग इंचार्ज कन्हैया तिवारी, जगरनाथ साव, मानिक दिगार, शंकर दास, जितेंद्र रजक आदि शामिल थे।
211 total views, 1 views today