एस.पी.सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो में 2 सितंबर की अहले सुबह लगभग दो बजे गोमो-चोपन सवारी गाड़ी शंटिंग के दौरान चालक नियंत्रण कक्ष के समीप बेपटरी हो गई।
सवा तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेपटरी बोगी को पटरी पर चढ़ाई गई। इसके बाद ट्रेन को चोपन के लिए रवाना किया गया। जिससे उक्त सवारी गाड़ी लगभग दो घंटे बिलंब से गोमो से चोपन के लिए रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था। इस कारण यात्री हताहत नहीं हुए हैं। सिर्फ ट्रेन को नुकसान पहुंचा है। सवारी गाड़ी के पटरी से उतरने की घटना रात सवा दो बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि यार्ड से गाड़ी को प्लेटफार्म पर लाई जा रही थी।
इसी दाैरान पटरी से उतर गई। घटना के बाद रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर रेलवे का राहत दुर्घटना यान के कर्मी व अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची। घंटो कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त बोगी को काट कर अलग किया गया। इस घटना से चार व पांच नंबर प्लेटफार्म के बीच की पानी सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
544 total views, 1 views today