प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने 23 मार्च को करगली स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर में पलाश जलपान गृह कैंटीन का फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर क्षेत्र के कई अधिकारी, कर्मचारी व् ट्रेड यूनियन नेतागण उपस्थित थे।
कामगारों, अधिकारियों, संवेदक व श्रमिक नेताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य लगभग 30 लाख की लागत से नवनिर्मित कैंटीन का नाम झारखंड के राजकीय पुष्प पलाश के नाम पर रखे जाने पर महाप्रबंधक सहित अन्य ने प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर महाप्रबंधक राव ने बताया कि उक्त कैंटीन को तमाम सुख सुविधा से युक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंटीन में उचित मूल्य पर खाने का समान उपलब्ध होगी।
कैंटीन उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक ने कैंटीन परिसर का निरीक्षण किया। बाद में उपस्थित गणमान्य जनों को गर्म पकोड़े और चाय सर्वे किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक राव के अलावे मुख्य रूप से महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जी. मोहंती, पीओ राजीव कुमार सिंह, केडी प्रसाद व आर सत्यार्थी, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन पी कुमार, आदि।
एसओ (सी) आर के प्रधान, एएफएम जी चौबे, प्रबंधक बीपी साहू, सीएसआर अघिकारी निखिल अखौरी, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, सहायक प्रबंधक विद्युत पुष्पराज सहित यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, आभाष चंद्र गांगुली, गणेश महतो, विजय कुमार सिन्हा, आदि।
विनय पाठक, राम निहोरा सिंह, शक्ति मंडल, सुशील सिंह, विनोद महतो, आलोक रंजन अकेला, राजकुमार ठाकुर, शंकर नायक, लव कुमार, पिंटू सिंह, डॉक्टर शशिकांत सिंह, भोला, निमेश तिवारी, परवेज अख्तर आदि उपस्थित हुए।
175 total views, 1 views today