प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित शिशु विद्या मंदिर के छात्राओं ने पोस्टकार्ड (Postcard) भेजकर देश के प्रधानमंत्री को अपने विचार से संबंधित संदेश भेजा है।
विद्या विकास समिति झारखंड (रांची) के तत्वावधान में प्रायोजित कार्यक्रम ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ पर स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक एवं 2047 में भारत के लिए मेरी दृष्टि, इन दोनों विषय पर अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वर्ग दशम की छात्राओं ने अपना विचार लिखकर पोस्टकार्ड पीएम मोदी को 18 दिसंबर को प्रेषित किया है।
छात्राओं में बबिता कुमारी, नेहा कुमारी, प्रिंसी कुमारी, रिया कुमारी, शांति कुमारी, जया कुमारी, अंजली कुमारी, तारा कुमारी, रानी कुमारी, नेहा, निशा, श्रद्धा व शोभा कुमारी के नाम शामिल है। विद्यालय के सचिव देवब्रत जयसवाल व प्रधानाचार्य सजल कुमार माइती ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
एक अन्य समाचार के अनुसार जरिडीह प्रखंड के हद में तुपकाडीह स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 120 छात्र-छात्राओं ने भी पीएम के नाम पोस्टकार्ड डाक द्वारा प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में प्रेषित किया है।
289 total views, 1 views today