एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल एवं जारंगडीह के विभिन्न छठ घाटों का सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने 17 नवंबर को निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने छठ व्रतियों की सहूलियत को लेकर मौके पर उपस्थित अमलाधिकारी असैनिक को सुधार से संबंधित निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी छठ घाट, जारंगडीह और रेलवे कॉलोनी के बाबूराम टोला दामोदर नदी छठ घाट का महाप्रबंधक गुप्ता ने निरिक्षण किया। इस दौरान असैनिक विभाग के स्टॉफ अफसर एके सिंह, प्रशिक्षु अभियंता मो. फिरदौस, अभियंता सहायक कृष्ण मोहन सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गुप्ता ने अधिनस्थ्य अधिकारियों को अर्ध्य देने वाले छठव्रतियों को आवागमन के दौरान सुगम व साफ सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जीएम ने कहा कि छठ घाट में कीचड़ व गंदगी नही हो, इसको लेकर माकूल व्यवस्था होनी चाहिए।
विभागाध्यक्ष असैनिक सिंह ने महाप्रबंधक को अवगत कराया कि संबंधिक कार्य का निरीक्षण और दिशा निर्देश देने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि छठ को लेकर विभिन्न कॉलोनियो की युद्ध स्तर पर साफ-सफाई करवाई जा रही हैं। सड़क को साफ रखने के लिए ठेकेदार द्वारा पानी देकर झाड़ू देने के कार्य मे लगाया गया है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि गंदगी की सफाई के साथ छठ घाट में पानी के किनारे वाले कीचड़ की सफाई माकूल रूप से कराने का कार्य हो। इसके साथ ही जिस प्रकार की अन्य सहूलियत पूर्व से प्रदान होती रही है, उसे उपलब्ध कराया जाए।
अभियंता ने महाप्रबंधक को अवगत कराया कि सुगम रास्ते व सफ़ाई के कार्य किए जा रहे हैं। वही ब्लीचिंग पाउडर डालने, चुना डालकर रास्ते को सुव्यवस्थित करने का कार्य अर्ध्य अर्पण करने से पूर्व कर दिया जाएगा।
108 total views, 1 views today