एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबंधक चंदन कुमार (Chandan Kumar) के इकलौते पुत्र अयांश का पहला वर्षगांठ धूमधामपूर्वक मनाया गया। अयांश के पहली वर्षगांठ के अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी, उनकी धर्मपत्नी सहित क्षेत्र के दर्जनों अधिकारियों, ट्रेड यूनियन नेताओं एवं समाजसेवियों ने आशीर्वाद दिया।
कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब परिसर में आयोजित वर्षगांठ समारोह में विशेषकर सरकार द्वारा कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब को भव्य तरीके से सजाया गया था। मौके पर अयांश के माता-पिता के अलावा दादा-दादी, नाना-नानी सहित केबी कॉलेज बेरमो के पूर्व प्राचार्य बी.एन.रजवार, वर्तमान प्राचार्य एम पॉल, कथारा जीएम एम के पंजाबी, जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, अधिकारी राजीव कुमार, कथारा कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, कुमार राकेश चंद्र, दिपक कुमार, एसडी रत्नाकर, गुरुप्रसाद मंडल, वित्त विभाग, असैनिक विभाग, खनन, उत्खनन विभाग, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी, ट्रेड यूनियन नेता विकास सिंह, बालेश्वर गोप, कामोद प्रसाद, अनुप कुमार स्वाईं, पीके जयसवाल आदि उपस्थित थे।
354 total views, 1 views today