एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गायत्री परिवार कथारा शाखा द्वारा बीते 9 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती गझंडी गांव में जरूरतमंदों के बीच आवश्यक वस्त्र व कंबल का वितरण किया गया। उक्त जानकारी गायत्री समाज कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने दी।
यादव ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार कथारा शाखा (Kathara branch) द्वारा गझंडी गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों के लिए गर्म कपड़े तथा महिलाओं के बीच साड़ी आदि का वितरण किया गया।
जिसमें कंबल के अलावा स्वेटर, फ्रॉक, जींस, पैंट, जैकेट, टी-शर्ट, साड़ी इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य में जरिडीह बाजार निवासी रघुनंदन बर्नवाल (Raghunandan Barnwal) द्वारा 20 नया कंबल दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में कस्बागढ़ से महिला मंडल के गाँगी देवी एवं राहुल कुमार का सराहनीय योगदान रहा। वस्त्र वितरण के अवसर पर उपस्थित बच्चों के बीच चॉकलेट एवं बिस्किट का भी वितरण किया गया।
306 total views, 1 views today