विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड व् अंचल कार्यालय में जिप अध्यक्षा के निरीक्षण को लेकर प्रखंड व अंचल प्रशासन में रोष देखा जा रहा है। जिप अध्यक्षा के बिना किसी पूर्व सूचना के निरीक्षण करना स्थानीय बीडीओ एवं सीओ को नगवार गुजर रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 29 जून को जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी द्वारा गोमियां प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। इस बात को लेकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। इसे लेकर 4 जुलाई को प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड व अंचल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मामले पर कड़े शब्दों में निंदा की है।
इस संबंध में गोमियां बीडीओ कपिल कुमार (Gomiyan BDO Kapil Kumar) ने बताया कि बीते 29 जून को जिप अध्यक्षा सुनीता देवी एवं उनके समर्थकों के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी के कुर्सी में बैठ जाना एवं नजारत में जाकर उनके समर्थकों के द्वारा कैश बुक को उलट पुलट करना कहीं से भी नियम संगत नही है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में उनके समर्थकों के द्वारा कार्यालय के कर्मचारियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया है, जिससे कर्मचारियों में काफी रोष है।
बीडीओ ने कहा कि इस मामले की पुनरावृत्ति होती है, तो यहां के सभी कर्मचारी हड़ताल में चले जायेंगे। साथ ही उन्होंने इस घटना की सूचना बोकारो उपायुक्त को देने की बात कही। वहीं जिप अध्यक्षा सुनीता देवी ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
671 total views, 1 views today