राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। श्रीशिव स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट की ओर से 22 दिसंबर को बोकारो थर्मल बाजारटांड़ स्थित क्यूटिज क्लब प्राइमरी स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में बोकारो थर्मल एवं आसपास के ग्रामीण इलाके से आए लगभग 50 रहिवासियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच के साथ साथ मधुमेह जांच, ब्लड हीमोग्लोबिन, वजन एवं ब्लड प्रेशर जैसे बीमारियों का नि:शुल्क जांच किया गया।
यहां ट्रस्ट के सचिव सह संस्थापक भुवनेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि सेवा भावना से ट्रस्ट परिवार की ओर से स्वास्थ्य के साथ साथ शिक्षा एवं चिकित्सा के प्रति लगातार शिविर का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य सह मीडिया प्रभारी जोधन नायक, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, नीतू कुमारी, डॉ पी ठाकुर, बीएससी सुरेश प्रसाद, लैब असिस्टेंट सुचिता, रजनी कुमारी सहित मुखिया पति महबूब आलम, पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी, विनोद कुमार साव, सुदामा साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
34 total views, 34 views today