टोल प्लाजा पर नि:शुल्क नेत्र जांच व् स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 16 फरवरी तक) के चौथे दिन 21 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बालीडीह टोल प्लाजा पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बोकारो (National Highway Authority of India Bokaro) जिला स्वास्थ समिति बोकारो एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र जांच तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में नेत्र जांच कराने पहुँचे तथा लाभान्वित हुए। साथ ही आपातकालीन परिस्थिति में प्राथमिक उपचार का भी प्रशिक्षण दिया गया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बालीडीह टोल प्लाजा के पास जागरूकता रथ के माध्यम से यातायात नियमों से अवगत कराया गया। यहाँ दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, नशा पान नहीं करना, फोन का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में बताया गया। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना, यातायात नियमों का पालन करना, अनियंत्रित स्पीड में वाहन नहीं चलाना एवं ओवरलोडिंग कर वाहन नहीं चलाने आदि नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

 397 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *