एन. के. सिंह/फुसरो़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के अग्रेसन भवन में 20 दिसंबर को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन फुसरो बेरमो शाखा के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। रांची के भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के चिकित्सा दल द्वारा नेत्र जांच किया गया। उद्घाटन बाल सुधार गृह के जज उमा त्रेहान तथा जनरल फिजिशियन डॉक्टर स्वीटी शर्मा ने फीता काटकर किया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में जिन मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनका रांची के भगवान महाबीर अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन फेको विधि द्वारा लेंस प्रत्यारोपण कर किया जाएगा। यहां भगवान महावीर अस्पताल के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ रीना सिंह तथा सहायक डॉ अंकित कुमार द्वारा 217 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इसमें 96 मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया।
इस अवसर पर हरीश जोशी ने बताया कि एक दो दिनों के अंदर 96 मोतियाबिंद मरीजों को वाहन द्वारा रांची भेजकर ऑपरेशन कराया जाएगा। मौके पर महावीर अस्पताल रांची के डायरेक्टर हरीश दोषी, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन फुसरो के अध्यक्ष सुरुचि जिंदल, मारवाड़ी समाज के ओम प्रकाश अग्रवाल, ऑर्थो टेक्नीशियन रियाजुल, टेक्नीशियन दुबराज, आदि।
मारवाड़ी महिला समिति के सचिव हिमांशी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष पेडीवाल, सह सचिव दीपिका खेतान, पूनम जिंदल, पिंकी मित्तल, नीतू गोयल, मनीष राठी, उमा राठी, लक्ष्मी राठी, संतोष पेडीवाल, सीमा गोयल, कमल गोयल, नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today