गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न थानों में 31 मामले हैं दर्ज-एसडीपीओ चास
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह के चार सदस्यों को चीरा चास पुलिस ने 14 फरवरी को गिरफ्त में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी बोकारो जिला के हद में चास थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर के एक मकान में की गयी छापेमारी के बाद संभव हो सका है।
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों को चास थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार अपराध की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधिक गिरोह के चार सदस्यों को चीरा चास पुलिस ने को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्त में आये अपराधी अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य है। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों पर झारखंड, बंगाल व् बिहार के विभिन्न थानों में 31 मामले दर्ज हैं। इसमें चोरी, छिनतई, आर्म्स एक्ट व मारपीट के मामले शामिल है।
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी चास थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर के एक मकान में छापेमारी के बाद हुई। पता चला कि उक्त मकान किराए पर लिया गया था। आवासधारी को पता था कि अपना आवास अपराधियों को दे रखा है। बताया गया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कहा गया कि अभियुक्तों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जायेगी।
एसडीपीओ सिंह ने पत्रकारों को ने बताया कि बीते वर्ष 26 नवंबर 2024 को बोकारो जिला के हद में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरमा रहिवासी जगदीश मांझी धनबाद जिला के हद में बाघमारा के बैंक ऑफ इंडिया से 28 हजार रुपये की निकासी कर अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान दो अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों ने चीरा चास थाना क्षेत्र के तलगड़िया मोड़ के समीप झपट्टा मारकर रूपये व बैंक संबंधित दस्तावेज छीन कर फरार हो गये थे।
घटना के बाद चीरा चास में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, पुलिस अवर निरीक्षक राजकपूर सेठ, सहायक अवर निरीक्षक धीरेन कुमार, बालीडीह थाना के पुअनि संदीप कुमार, चास मुफस्सिल थाना के पुअनि नीतीश कुमार के साथ चीरा चास थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया था। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल अंतरप्रांतीय गिरोह के चारों अपराधियों को चास थाना क्षेत्र से पुलिस इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।
बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूट का बैंक कागजात, घटना में उपयोगी मोटरसाइकिल व चार हजार रूपया बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुसखटाल मदासी पाड़ा, 4 नंबर भागा केबिन, पुरषोत्तमपुर, पश्चिम बंगाल रहिवासी प्रकाश दास, शेखपुरा पोस्ट व थाना पाण्डुवा जिला हूगली पश्चिम बंगाल रहिवासी दीपक राव, स्थायी पता शेखपुकुर, पोस्ट व थाना पाण्डुवा जिला हूगली पश्चिम बंगाल रहिवासी अर्जुन राव उर्फ कुशल राव उर्फ कुश शामिल है, जबकि स्थायी पता पूर्वोकोट थाना कोराई जिला जाजपुर ओडिशा रहिवासी वर्तमान पता शेखपुकुर पोस्ट व थाना पाण्डुवा जिला हूगली पश्चिम बंगाल विक्रम राव है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन एंड्रॉयड मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़नेवाला तीन लोहे का टी आकार का औजार, एक लोहे का हथौड़ा बरामद किया गया है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के विभिन्न थाना में दर्जनों मामला दर्ज है। बताया कि अभियुक्त दीपक राव पर झारखंड के राजनगर थाना में एक, बालीडीह थाना में दो, चंद्रपुरा थाना में एक, बिहार के लखीसराय में दो, बडहिया थाना में एक, पश्चिम बंगाल के पण्डुवा थाना में एक, पुरूलिया मुफस्सिल थाना में एक, रघुनाथपुर थाना में एक मामला दर्ज है।
बताया गया कि अभियुक्त प्रकाश दास पर पश्चिम बंगाल के मोगरा थाना में एक, शांतिपुर थाना में एक, भदेश्वर थाना में एक, पण्डुवा थाना में एक, पुरूलिया थाना में एक, रथुनाथपुर थाना में एक, झारखंड के बालीडीह थाना में दो, चंदपुरा थाना में एक मामला दर्ज है। अभियुक्त अर्जुन राव उर्फ कुशल राव पर बालीडीह थाना में दो, चंद्रपुरा थाना में एक, पश्चिम बंगाल के पण्डुवा थाना में एक, पुरूलिया मुफस्सिल थाना में एक, रघुनाथपुर थाना में एक मामला दर्ज है। अभियुक्त विक्रम राव पर झारखंड के बालीडीह थाना में दो, चंद्रपुरा थाना में एक, पश्चिम बंगाल के पण्डुवा थाना में एक, पुरूलिया मुफस्सिल थाना में एक तथा रघुनाथपुर थाना में एक मामला दर्ज है।
75 total views, 2 views today