पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में घंटो राष्ट्रीय उच्चपथ रहा जाम
एसडीओ,डीएसपी की उपस्थिति में लिए गए निर्णय के बाद हटा जाम
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarwar Police station) के हद में लुकैया बस्ती मस्जिद के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ -23 में बीते 9 जनवरी की रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत और दर्जनो लोगों के घायल होने की सूचना है।
घटना के बाद गोमियां के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) के नेतृत्व में 10 जनवरी को आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो बोकारो रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। तब जाकर सड़क जाम हटा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ही गांव के 16 युवक दो ऑटो रिक्शा (Auto rickshaw) से पारसनाथ की यात्रा कर 9 जनवरी को देर रात को लौटे और अपने गांव लुकैया के निकट ऑटो से उतर रहे थे।
इसी दौरान पेटरवार की ओर से बोकारो की ओर जा रहे एक अज्ञात एलपी ट्रक ने सामने से दोनो ऑटो को सीधा टक्कर मारते हुए लगभग 500 फिट तक घसीटता ले गया। घटना की सूचना मिलते ही रात को ही गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने त्वरित घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के परिजनों को ढाँढस बंधाया।
इधर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद 10 जनवरी की अहले सुबह लुकैया गांव पहुंचे। उन्होंने रोते-बिलखते परिवारों को सांत्वना दिया। उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
मृतकों में पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) कार्यालय के आदेशपाल के पुत्र रवि कुमार, लुकईया के हैदर अंसारी, एहसान अंसारी तथा ऑटो चालक मिठू मुंडा, जबकि घायलों में दिलखुश अंसारी, साहबान अंसारी, साहिल अंसारी, इकराम अंसारी, फिरोज अंसारी, सजाद अंसारी सहित अन्य कई लोग शामिल हैं।
बेरमो अनुमंडल के एसडीओ अनंत कुमार (SDO Anant Kumar), डीएसपी सतीशचंद्र झा भी मौके पर पहुंचे। घटना के विरोध में और मुआवजा को लेकर किए गए सड़क जाम को खुलवाने को लेकर अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की। पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई पर बल दिया।
अधिकारियों को उन्होंने कहा कि मुआवजा संबंधित प्रक्रिया को अविलंब पूरा करें। प्रशानिक अधिकारियों तथा पूर्व विधायक ने इसे लेकर संयुक्त रूप से ग्रामीणों के बीच करारनामा पर हस्ताक्षर किया।
मौके पर उपस्थित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो, उत्तासारा पंचायत के मुखिया महेंद्र मुंडा, दारिद पंचायत के मुखिया पति गोपाल मुंडा, पूर्व मुखिया बाली रजवार, समाजसेवी राकेश सेठी, आदि।
शौकत अंसारी, दीपक कुमार, कपिल कुमार, हसनुल अंसारी, सत्यम प्रसाद, गुलाम अंसारी, पिंटू महतो, अजीत महतो, मनोज महतो, मनीष महतो समेत सैकड़ों लोगों ने आश्वासन के बाद शांत हुए। तब जाकर सड़क जाम हटाया जा सका।
491 total views, 1 views today