सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की ओर से दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के माध्यम पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा कारोकुंज की रहने वाली चार लड़कियां नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए 10 जुलाई को मनोहरपुर के रायकेरा के लिए रवाना हुई। बच्चियों के चयनित होने से ग्रामीण रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि, झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के माध्यम से विभिन्न गांव क्षेत्रों में वैसी गरीब बेरोजगार युवक एवं युवतियों को तलाश कर रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में ट्रेनिंग करा कर उसे दूसरे राज्यों में गारंटी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
गुवा से नर्सिंग ट्रेनिंग (Nursing Training) के लिए चारों लड़कियों को पीएलबी दिल बहादुर एवं गीता देवी के सहयोग से रवाना किया गया। जहां मनोहरपुर के रायकेरा में चारों लड़कियों को 6 महीने नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उन चारों लड़कियों को प्लेसमेंट किया जाएगा। इस दौरान मौके पर कौशल केंद्र के सेंट्रल मैनेजर गोवर्धन महतो मौजूद थे।
225 total views, 2 views today