रेलवे साइडिंग फायरिंग व् पोस्टरबाजी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जरंगडीह स्थित सीसीएल के रेलवे साइडिंग में बीते 27 दिसंबर की रात फायरिंग मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त जानाकारी बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा ने 8 मार्च को तेनुघाट में प्रेस वार्ता में दी।

एसडीपीओ झा (SDPO Jha) ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोमियां प्रखंड के हद में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में पुलिस गिरफ्त में आये चारो आरोपियों ने फायरिंग मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

ज्ञात हो कि बीते साल 27 दिसंबर की रात 8-10 की संख्या में हथियारबंद वर्दीधारी अपराधियों ने जारंगडीह स्थित सीसीएल के रेलवे साईडिंग में फायरिंग कर पोस्टर चिपकाया था।

बोकारो थर्मल थाना में 28 दिसंबर को कांड क्रमांक-117/21 भादवि की धारा 353, 385, 147, 148, 149, 427, 506/34, 27 आर्म्स एक्ट एवं 4 सार्वजनिक संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले का उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।

टीम ने पूर्व में पांच आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी।

एसडीपीओ ने बताया कि बीते 7 मार्च को पुलिस (Police) को गुप्त सूचना मिली कि एनएसपीएस संगठन के कुख्यात अपराधी रमेश करमाली एवं राजेश महतो अन्य सहयोगियों के साथ चतरोचट्टी थाना के तुझ्यो राजडेरवा जंगल के रास्ते बाइक से वसूली करने हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ की ओर जा रहा है।

सूचना पाकर पुलिस घात लगाकर जरकुंडा के पास से चितरा (देवघर) निवासी 26 वर्षीय राजकुमार गोस्वामी, गायघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी 22 वर्षीय राहुल कुमार सिंह, चूरचू (हजारीबाग) निवासी 38 वर्षीय महावीर सोरेन तथा नावाडीह (हजारीबाग) निवासी 30 वर्षीय छोटु मंडल उर्फ छोटु प्रसाद को गिरफ्तार करने में सफल रहा।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने ऑटोमेटिक पिस्टल, जिंदा गोली, देशी कट्टा, मोबाईल एवं चोरी की बाइक बरामद की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारो आरोपियों ने पुलिस के समक्ष एनएसपीएम संगठन से जुड़े होने की बात स्वीकार की है।

छापेमारी में कोनार डैम सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा 26 बटालियन ई कंपनी, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, चतरो चट्टी प्रभारी नीरज कुमार, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, चतरो चट्टी थाना के सअनि रितेश केशरी, बोकारो थर्मल थाना के सअनि संदीप कृष्णा, अजय कुमार यादव, विक्रांत मुंडा, प्रभाष कुमार बरनवाल समेत गिरिडीह एवं हजारीबाग के सशस्त्र पुलिसकर्मी शामिल थे।

एसडीपीओ झा ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड रहा है। जिसमें गोस्वामी के खिलाफ देवघर के कर्रो थाना में कांड क्रमांक-23/21 भादवि की धारा-414, 34, छोटू के खिलाफ विष्णुगढ़ थाना कांड क्रमांक-108/16, भादवि की धारा-364, 120(बी), बगोदर थाना कांड क्रमांक-59/20, भादवि की धारा 395, 412, 25(1-बी) ए, 26 एवं 35 शस्त्र अधिनियम, आदि।

महावीर के खिलाफ टाटीझरिया थाना कांड क्रमांक-53/20 भादवि की धारा 385, 387, 34 तथा 17 सीएलए के तहत पूर्व में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास बरामद शस्त्र आदि के आधार पर चतरोचट्टी थाना में कांड क्रमांक-7/22 भादवि की धारा 414, 34, 25(1-बी)ए, 26 तथा 35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 165 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *