प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। चलो मतदान करें, हम चलो मतदान करें। हम एक अच्छा सा काम करें हम के नारों के साथ 2 नवंबर को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एडीआर/बिहार इलेक्शन वॉच एवं सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट/अभिनव फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रथ मुजफ्फरपुर जिला के हद में रम्भा चौक कन्हौली से निकल कर मुज़फ्फरपुर नगर विधान सभा क्षेत्र के मालीघाट, रामबाग, मस्जिद चौक, नकुलवा चौक, चतर्भुज स्थान चौक, पक्की सराय, जेल चौक, खादी भंडार, रामबाग चौरी, लक्ष्मी नारायण कॉलोनी, अघोरिया बाजार, गोबरसहीं चौक होते हुए पुनः कन्हौली आ गया। रथ पर सवार सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अनिल कुमार अनल, अभिनव फाउंडेशन के अरुण कुमार, रिंकू सिंह एवं संजय कुमार सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता अशोक कुमार देशभक्त और डॉ. हेमनारायण विश्वकर्मा ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए जागरूकता का संदेश दिया। लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता से संबंधित पर्चा पोस्टर बांटते हुए मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया गया।
प्रहरी संवाददाता/
306 total views, 1 views today