एस.पी.सक्सेना/बोकारो। घर-घर टीका हर घर टीका अभियान के तहत 9 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह मुख्य बाजार के समीप भगत सिंह चौक बस स्टैंड (Bus Stand) पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वैक्सीनेशन टीम के द्वारा कुल 40 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। उक्त जानकारी टीम के सीएचओ प्रमीणा डोंग ने दी।
सीएचओ डोंग (CHO Dong) ने बताया कि टीकाकरण के दौरान 18 लोगों को प्रथम डोज तथा 22 लोगों को दूसरा डोज का टीकाकरण किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल थे।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में उनका सहयोग एएनएम सुनीता कुमारी (ANM Sunita Kumari) ने किया। मौके पर उपस्थित दर्जनों रहिवासियों ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है।
226 total views, 1 views today