प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा एक नंबर में आयोजित पांच दिवसीय यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीते 14 मार्च को श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजारोहण एवं नगर भ्रमण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।
आगामी सात से ग्यारह जून तक आयोजित पांच दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उक्त ध्वजारोहण कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्म धवजा लेकर सैकड़ो श्रद्धालू कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण से पंचमुखी हनुमान मंदिर, कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप होते हुए पुन: कथारा अस्पताल के समीप एक नंबर शिव मंदिर में जाकर गाजे-बाजे के साथ पहुंचा।
मौके पर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, रघुनंदन झा तथा बंटी पांडेय ने ध्वजारोहण पूजा संपन्न कराया। जबकि कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा समिति के द्वारा तमाम भक्तजन एवं श्रद्धालुओं के लिए शरबत का इंतजाम किया गया था।
मौके पर राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, बोड़िया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, समाजसेवी उगन गोप, दशरथ महतो, आदि।
रूप लाल यादव, दिनेश यादव, कांति सिंह, वेदव्यास चौबे, नेमचंद यादव, राजेश यादव, मॉरिस पिंटो, केदार यादव, खीरू यादव, अनिल साव, राम विलास यादव, बद्री यादव, अनिल चौधरी, विकास कुमार सिंह, बैरिस्टर सिंह सहित सैकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
335 total views, 1 views today