ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के पतकी पंचायत मिर्ज़ापुर में श्रीश्री 1008 श्री हनुमान महायज्ञ कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में गोमियां विधायक डॉ.लम्बोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar) शामिल हुए।
बताते चले कि पेटरवार के हद में पतकी पंचायत के मिर्ज़ापुर ग्राम में 23 मई से 27 मई तक पाँच दिवसीय महायज्ञ का शुभ आयोजन किया गया है।
इसे लेकर 23 मई को पूरे धूम धाम से मिर्ज़ापुर ग्राम व अन्य ग्राम में भी शोभा यात्रा का भर्मण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप गोमियां विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ लम्बोदर महतो पूरे उत्साह के साथ शामिल रहे।
222 total views, 1 views today