एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा जीएम ग्राउंड मे 22 नवंबर को पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 22 से 26 नवंबर तक आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी द्वारा गेंद को किक मारकर किया गया।
टूर्नामेंट के प्रथम दिन 22 नवंबर को खेल मैदान में विधायक सुनिता चौधरी के साथ आजसू पार्टी के संतोष कुमार महतो, अर्जुन लाल मुंडा, जिप सदस्या शहजादी बानो, बोरिया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, सीमा देवी, अशोक कुमार, मोहम्मद जानी सहित अन्य शामिल रहे।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही देखना चाहिए। समाज में शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है। पहला मैच लालू फुटबॉल क्लब कुरपनिया बनाम युवा विकास क्लब पिलपीलो के साथ खेला गया, जिसमें युवा विकास क्लब पिलपीलो ने एक जीरो से जीत हासिल की।
दूसरा मैच प्रिया बागान पिठोरिया बनाम महुदा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें प्रिया बागान पिठोरिया 4/0 से जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरा मैच युवा विकास क्लब पिलपीलो बनाम प्रिया बागान पिथोरिया के बीच खेला गया।
मैच को सफल बनाने में टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष जुगनू यादव, सचिव लखन यादव, बाबू मुंडा, राहुल यादव, मुकेश सिंह, निक्की, शशि, अक्षय, बबलू, कृष, संजय महतो, शिवा, राहुल, अर्जुन सागर, विक्की, समीर, हीरा, अहमद आदि का सराहनीय सहयोग रहा है।
139 total views, 1 views today