फिशरी प्रोजेक्ट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को दी आर्थिक तरक्की की सोंच

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में पंचायती राज दयालपुर के सपहा तिवारी टोला निवासी सह इंजीनियर पंकज कुमार तिवारी (Engineer Pankaj Kumar Tiwari) को फिशरी प्रोजेक्ट के जरिए इन दिनों अच्छी लोकप्रियता मिल रही है।

कहते हैं तरक्की का आधार स्वयं के उपर अटल भरोसे से होता है। साथ में निष्ठापूर्वक संघर्ष भी जरूरी है। एक इंजीनियर जिसे लॉकडाउन (Lockdown) ने निराश कर दिया था।

आज की तारीख उसे लोकप्रियता दिला रही है। कुछ महीनों में ही पंकज ने अच्छी लोकप्रियता हासिल करने में सफलता पाई है। लाखो की आमदनी और उसमें शामिल प्रोजेक्ट खर्च के वाबजूद उन्होंने कम समय में अच्छी आर्थिक स्थिति प्राप्त कर ली है।

प्रोजेक्ट के जानकार सह संचालक पंकज ने बताया कि उनके सलाह और मार्गदर्शन से मुजफ्फरपुर के मोतीपुर इलाके में एक जगह इसका प्रयोग किया गया। जिसका बुलावे पर विजिट कर जरूरी निर्देश दिया। पूरे प्रोजेक्ट को देखा। फिर सलाह दिए कि कैसे इस बार उक्त उत्पादन से बेहतर आमदनी हो सकेगी।

वे हाजीपुर क्षेत्र में भी लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। पंकज का कहना है कि महज पचास हजार में फिसरिज प्रोजेक्ट की शुरुआत कर प्रतिमाह करीब बीस से पच्चीस हजार की आमदनी कोई भी कर सकता है।

 275 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *