दुकान पहुंचकर नप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने दुकानदार को दी सांत्वन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बाजार स्थित मेघदूत मार्केट (Meghadoot Market) में बीते 3 मार्च की रात राज मोबाइल दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। हालांकि इसके पहले करीब 16 लाख रुपये का मोबाइल और सामान जलने की बात कही जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सीसीएल और डीवीसी की एक -एक दमकल गाड़ियां और फुसरो नगर परिषद का एक वाटर टैंकर मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट का कारण बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि राज मोबाइल दुकान के संचालक सरफराज खान उर्फ बबलू ने बताया कि वह बेरमो थाना के हद में करगली बाजार में रहता है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पडोसी दुकानदार ने दिया। कहा कि स्थानीय रहिवासियों ने भी आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत किया।
जिससे आसपास के दुकानों का भारी नुकसान होने का खतरा टल गया। मौके पर बेरमो थाने की पुलिस, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, मेघदूत मार्केट के मालिक मुन्ना सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, व्यवसायी पिंटू सिंह, इरफान अंसारी, फारूक अंसारी, पप्पू खान, रंजीत कुमार बरनवाल, विक्की चौहान, गुरु यादव, सुशांत राइका, अभय विश्वकर्मा, राकेश मालाकार, फिरोज अंसारी आदि पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया।
मोबाइल दुकान में अगलगी की सूचना मिलने पर 4 मार्च को फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उप चेयरमैन छेदी नोनिया, जेई राजेश गुप्ता, नप कर्मी राजीव कुमार आदि ने पहुंचकर दुकान के संचालक से बात करते हुए सांत्वना दिया और उचित मुआवजा देने की बात कही।
247 total views, 1 views today