प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट से सटे पेटरवार प्रखंड अंतर्गत छपरगढ़ा चौक पर 16 मई को गांव के ही स्कॉर्पियो से पिता एवं पुत्री की मौत हो गई।
बताया जाता है कि छपरगढ़ा के ही स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक J H09AW/1292 छोटे लाल नायक की स्कार्पियो गाड़ी से लगभग 35 वर्षीय प्रकाश नायक (Prakash Nayak) एवं उनकी पुत्री लगभग 6 वर्षीया ज्योति कुमारी की ठोकर लगने से मौत हो गई। जबकि इस घटना में मृतक नायक के 4 वर्ष के पुत्र छोटू बाल बाल बच गया। गाड़ी के नीचे से रोते रेंगते हुए निकला तो लोगों के होश उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शी रहिवासियों ने बताया कि घटना सुबह 8:30 बजे की है। मृतक प्रकाश के घरवालों ने बताया कि बच्चों को बाल काटने के लिए ले कर गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बेटा और बेटी के लिये पास ही के गुमटी से बिस्कुट ले रहा था। इसी बीच प्रमोद नायक नाम का युवक गाड़ी चला रहा था और अपने नियंत्रण खो दिया। गुमटी के पास खड़े प्रकाश और उसके बच्चों को लगभग 25 फिट घसीट कर सामने राजा नायक के होटल के दीवार में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि दीवार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। चालक पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकलकर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार ज्योती के ऊपर गाड़ी चढ़कर पार हो जाने के कारण घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दी। 4 वर्ष का पुत्र छोटू गाड़ी के नीचे बीचों बीच आ जाने के कारण बाल बाल बच गया। प्रकाश को घायल अवस्था मे चास (बोकारो) के के. एम. मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने भर्ती नही लिया। उसके बाद बी. जी. एच. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने जान्चोपरांत मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद गाड़ी चलाना सिख रहा था और ऐसी दुर्घटना घटी। मृतक के पिता कुलेश्वर नायक की माली स्थिति भी ठीक नहीं है। वह 10 चक्का गाड़ी में खलासी का काम करता है। उसका पुत्र मृतक प्रकाश नायक भी दैनिक मजदूर का कार्य करता था। किसी तरह अपना जीविका चलाता था कि परिवार के शमक्ष विकट परिस्थिति खड़ी हो गई है। मृतक प्रकाश का दो बेटी एक बेटा है जिसमें एक बेटी की मृत्यु हो गई। एक बेटा एक बेटी अब किसके सहारे रहेंगे यह लोगों का कहना है। इधर मृतक के माता एवं उनकी पत्नी और बच्चों तथा ग्रामीणों और परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है। चालक विनोद दुर्घटना के बाद फरार हो गया है।
घटना की सूचना पाकर तेनुघाट ओपी में पदस्थापित एएसआई बसुरुदीन अंसारी एवं रंजीत सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल अंत परीक्षण के लिए ले गए। प्रकाश की मृत्यु की सूचना मिलते ही उसे भी अंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। अंत परीक्षण के बाद पिता पुत्री दोनों का शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इधर गांव में ग्रामीणों एवं जिप सदस्य उस्मान अंसारी ने उनके परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की है एवं चालक विनोद के परिजन और स्कार्पियो मालिक से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है । उन्होंने बताया कि चालक विनोद के परिजनों से बात कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में तेनुघाट ओपी में कुलेश्वर नायक ने लिखित आवेदन दिया है। जिसके आधार पर मामला को दर्ज किया गया है। कांड दर्ज करने के बाद ओपी प्रभारी केके चौधरी ने आवेदन को पेटरवार थाना अग्रसारित कर दिया है। स्कॉर्पियो को तेनुघाट थाना प्रभारी द्वारा जप्त कर लिया गया है।
387 total views, 1 views today