कृषि यंत्र सब्सिडी गबन के खिलाफ किसान करेंगे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अस्सी फीसदी सब्सिडी वाला कृषि यंत्र का लाभ किसानों के बजाय बिचौलिया उठा रहे हैं। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रूपये का कृषि यंत्र से कृषि अधिकारी, टेक्निकल सहायक आदि की मिलीभगत से बिचौलिए लाभान्वित हो रहे हैं। जबकि, किसानों का हकमारी हो रहा है। उक्त जानकारी भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 10 नवंबर को दी।
उन्होंने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब आत्मा द्वारा संचालित प्रगति सब्जी उत्पादक कृषक हित समूह मोतीपुर बिहार सरकार द्वारा संचालित कृषि यंत्र बैंक के लिए प्रयास किया गया। बताया कि बीते 8 नवंबर को समूह के किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वे जिला कृषि पदाधिकारी से मिलने पहुंचे।
उन्हें बताया गया कि महासागर जीविका ताजपुर को 8 लाख छूट वाला 10 लाख का कृषि यंत्र मिल चुका है, जबकि ताजपुर में न इस समूह का अता-पता है और न ही कृषि यंत्र का। कहा कि अगर निष्पक्ष जांच कराया गया तो जिले के करीब सभी प्रखंडों में कृषि यंत्र में ऐसे ही करोड़ों रूपये का फर्जीवाड़ा के खेल का पता चलेगा।
जानकारी देते हुए किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह समेत दिनेश कुमार, कैलाश सिंह, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विभाग कि गलती की वजह से ताजपुर इस योजना से सदा के लिए वंचित हो गया है।
इसके खिलाफ उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखा है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आगामी 5 दिसंबर से कृषि कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
97 total views, 1 views today