एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 31 जुलाई को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों से कुल 15 कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में विदाई दी गयी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में जारंगडीह परियोजना से सनोहर लाल पुरेना, स्वांग कोलियरी से क्रमशः वीरेंद्र कुमार पांडेय, देव लाल महतो, भीम सिंह, बबली गोप, नारायण महतो एवं लक्ष्मण बेलदार, जीएम यूनिट से मोहम्मद इसराइल एवं जेटली देवी तथा गोविंदपुर यूजी से क्रमशः हुलास महतो, अरुण प्रसाद महतो, कुंज लाल महतो, खीरू महतो, घनश्याम महतो एवं रोशन महतो को शॉल, सूटकेस, श्रीफल, चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र सहित माला पहनाकर विदाई दी गयी।
मौके पर प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक के अलावा क्षेत्रीय कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक, महाप्रबंधक के तकनीकी सचिव जयंता साहा, एमटी पर्सनल सूर्य कुमार सिंह सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मचारी गण अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ख्याल रखेंगे। अवकाश प्राप्त के बाद उपलब्ध मोटी राशि को सहेज कर रखें एवं उसका पूर्ण सदुपयोग करें। अपने आप को कुछ ना कुछ कार्य में संलिप्त रखें जिससे वे स्वस्थ और चिंता मुक्त रहेंगे।
यूनियन सदस्यों ने भी अपने संबोधन में उनके स्वास्थ्य, उन्हें प्राप्त रकम एवं उनको कुछ ना कुछ कार्य में संलग्न रखने की बात पर बल दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ने किया।
170 total views, 3 views today