एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में बारहवीं कक्षा के लिए विदाई समारोह तथा दसवीं के लिए आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हवन के साथ किया गया। कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। स्वागत गान, ग्रुप डांस, विद्यालय जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया।
बताया जाता है कि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत से सभी बच्चे भावुक हो गए। वर्ग शिक्षक असित कुमार गोस्वामी ने बोर्ड परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे बताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डीएवी कथारा के प्राचार्य सह डीएवी झारखंड जोन जी के निदेशक बिपिन राय ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार व टाइटल देकर सम्मानित किया, जिसमे मास्टर डीएवी अंश कुमार सिंह तथा मिस डीएवी नीति यादव, मास्टर स्पोर्ट्स अबुजर फैजी व् मिस स्पोर्ट्स आर्या कुमारी, मास्टर कल्चरल मंजर आलम तथा मिस कल्चरल वाणी कुमारी को चुना गया।
समारोह में 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा किया और उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। मंच संचालन अंग्रेजी शिक्षक सह सीसीए को-ऑर्डिनेटर बी. के. दसौंधी के साथ कक्षा ग्यारहवीं की सृष्टि व् पलक कुमारी ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक डॉ आर. एस. मिश्रा, जितेंद्र दुबे, रंजीत कुमार सिंह, राकेश रंजन, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, धर्म शिक्षक टी. एम. पाठक, रितेश कुमार, मंतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, आराधना सिंह, अतुल सिंहा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरि, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, ममता पात्रा, ओशिन, पुष्पांजलि राव, सुमन कुमारी, बबली कुमारी, राखी राणा, पूर्णिमा कुमारी, निकिता कुमारी, संगीत कुमार, अदीब अहमद, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के. के. पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, आचार्य चंदन झा, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय, चंचल कुमार सहित विद्यालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
56 total views, 56 views today