जगत प्रहरी सवांददाता/(अशोक) गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र (District Bagodar police station Area) बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत गांधौनिया के प्रवासी मजदूर अशोक मिस्त्री उर्फ जोधी कुमार (Jodhi Kumar) 31 वर्ष पिता सोना कमार की गुरूवार की सुबह ईलाज दौरान सुरत के एक अस्पताल मौत हो गई।मौत की सुचना मिलते ही परिजनों की चित्कार से गांव का महौल गमगीन हो गया। मृतक के चचेरा भाई बासुदेव मिस्त्री ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी में काम करने के लिए गुजरात के सुरत गया था। जहां एक प्लांट में फेबरीकेंशन का काम करता था। दो दिन पूर्व तबियत खराब हो गया। जिसके बाद न्यू लाइफ हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सुरत में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान गुरूवार की सुबह मौत हो गई।जिसका शव सुरत से एम्बुलेंस से भेज दिया गया है।वही मृतक अपनी पत्नी नमिता देवी तीन वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार व दो माह के दुध मुहे बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर चला गया।
276 total views, 1 views today