सिद्धार्थ पांडेय/ जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन के टाउनशिप की फिटनेस पार्क से असामाजिक तत्वों द्वारा उपकरणों व लाइटों की चोरी किये जाने से रहिवासियो में नाराजगी है।
जानकारी के अनुसार इस फिटनेस पार्क का उद्घाटन 19 अक्टूबर को सीजीएम आरपी सेलबम ने किया था। स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि यह फिटनेस पार्क शहर वासियों के स्वास्थ्य से जुड़े मामलों के लिये काफी महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन महिला, पुरुष व बच्चे इस पार्क में आकर शारीरिक अभ्यास यहां लगी विभिन्न उपकरणों से करते हैं।
लेकिन शहर के कुछ चोर या असामाजिक तत्व मामूली लोभ के कारण रहिवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस पार्क में लगा एक लाइट भी चोर खोल ले गये।
138 total views, 1 views today