गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। शासन द्वारा आयोजित मतदाता सूचि पूनरीक्षण का वैशाली जिला में खासा असर देखने को मिल रहा है। इसमें खासकर स्कूली छात्रों का उत्साह काबिले तारीफ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में 11 नवंबर को भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवा होने की जिम्मेवारी-लोकतंत्र में भागीदारी जागरूकता अभियान के तहत 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को वोटर बनवाने हेतु फार्म -6 भरने के संबंध में जानकारी दी गई।
जिसमें बड़ी संख्या में पहली बार वोटिंग अधिकार प्राप्त करने वाले स्कूली छात्रों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम उच्च विद्यालय दिग्घी, जी ए इंटर स्कूल हाजीपुर में आयोजित किया गया। बताया जाता है कि इस तरह के कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सके।
351 total views, 1 views today