एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ की एक बैठक 5 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के सीसीएल स्वांग वाशरी कैंटीन में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता बी के श्रीवास्तव तथा संचालन रबिन्द्र कुमार पांडेय ने की। बैठक में मुख्य रूप से राकोमसं के सीसीएल रीजनल (CCL Regional) अध्यक्ष मो. इसराफिल उर्फ बबनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. जानी तथा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वांग वाशरी शाखा कमिटी का अध्यक्ष पुन: गिरिधर महतो को चुना गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों तथा नये अध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। यहां आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती बनाये रखने, सदस्य संख्या बढ़ाने तथा मजदूर समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार प्रबंधन से वार्ता करने की बात कही।
साथ हीं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हितों में कार्य करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीति के कारण कोल इंडिया (Coal India) के तमाम मजदूरों का हाल बेहाल है। ऐसे में हम सभी को संगठित होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। तभी मजदूरों की जीत होगी।
वक्ताओं ने कहा कि केवल इंटक और राकोमसं हीं मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने का काम करती रही है। इसलिए कोयला क्षेत्र के अधिकांश मजदूर भाइयों का विश्वास इंटक और आरसीएमएस से जुड़ा हुआ है। हम सभी को उन मजदूर भाइयों का विश्वास को टूटने नहीं देना है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा मो. तौकीर आलम, जगदीश साव, राजू नोनिया, गिरधारी महतो, अनिल करमाली, रथू राम, अब्दुल लतीफ, विनेसर बेलदार, मो. हकीम, हीरा लाल, संजय कुमार, प्रमोद कुमार ठाकुर, प्रभु भुईयां, धनेश्वर यादव सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।
180 total views, 1 views today