प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल (CCL) कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक 9 जनवरी की संध्या बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गायत्री कॉलोनी (Gaytri Colony) कथारा स्थित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता राजू रविदास ने की।
बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए सदस्यता बढ़ाने को लेकर विशेष विचार विमर्श किया गया। साथ हीं नववर्ष के मौके पर संगठन द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित करने पर चर्चा किया गया।
जिसमें कहा गया कि आयोजित वनभोज (Organized Banquet) की तिथि की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। बैठक में सीकेएस के सीसीएल अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, शकील आलम, क्षेत्रीय प्रभारी आर इग्नेश, आदि।
क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल के अलावे कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, वाशरी सचिव कृष्णा बहादुर, क्षेत्रीय सह सचिव देवनारायण यादव, प्रकाश विश्वकर्मा, यदुनाथ गोप, एम एन सिंह, आरपी यादव, अमर नाथ साहा आदि उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today