सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। रमजान के महीने की त्याग, तपस्या और व्रत के उपरांत 3 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में ईद की नमाज अदा कर हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से ईद का पर्व मनाया गया। मौके पर नमाजियों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
जानकारी के अनुसार ईद उल फितर के अवसर पर गुवा, बड़ाजामदा एवं किरीबुरु-मेघाहातुबुरु स्थित मस्जिद प्रांगण में मौलाना नमाज के दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग शरीक हुए। साथ ही ईद की नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई भी दी।
प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करने वाले पर्व ईद को प्यारा व ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी ने एक-दूसरे के घर जाकर सेवईयां खाकर मुंह मीठा किया। ईद के अवसर पर विभिन्न समुदाय के रहिवासियों ने मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
इस दौरान गुवा थाना प्रभारी अनील कुमार यादव गुवा में, किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा किरीबुरु एवं बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो दल-बल के साथ शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर जगह मौजूद रहें। सड़कों पर पुलिसिया गाड़ियों की चहल पहल से कही भी अशांति की स्थिति नही रही।
131 total views, 1 views today