चालक और उप-चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गांधीनगर थाना क्षेत्र के डीडी माइंस (लोहा पुल) के समीप बीच सड़क पर शार्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण 20 मार्च की शाम एक हाईवा धू-धू कर पूरी तरह जल गया। चालक और उप-चालक ने मौके की नजाकत को देखते हुए हाईवा से कूदकर अपनी जान को बचाने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार उक्त हाईवा जारंगडीह रेलवे साइडिंग से कोयला अनलोड कर लौट रहा था। तभी अचानक शार्ट सर्किट हुई और हाईवा में आग लग गई। खबर लिखे जाने के करीब डेढ़ घंटे के बाद बीटीपीएस से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया तब तक हाईवा पूरी तरह जल चुकी थी।
बीच सड़क पर हाईवा के धू-धू कर जलने से वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बताया जाता है कि उक्त हाइवा गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय की कंपनी की है। इस संबंध में पूर्व सांसद पांडेय के निजी सचिव मृत्युंजय कुमार पांडेय द्वारा समाचार प्रेषण तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
493 total views, 1 views today