एस. पी. सक्सेना/बोकारो (बोकारो)। बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार ने 25 जुलाई को अपने कार्यालय कक्ष में सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी आइआरएडी पोर्टल पर ससमय ऑनलाइन प्रविष्टि करने को लेकर समीक्षा बैठक की।
उन्होंने जिले के सभी थानों द्वारा होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी का ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। सड़क दुर्घटना घटित होने के एक माह के अंदर ही ऑनलाइन प्रविष्टि थाना प्रभारियों को सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में उपस्थित ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज को इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने की बात कहीं।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृतकों की विवरणी भी ससमय पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए एक कर्मी को जिला स्तर पर प्रतिनियुक्त करने का उन्होंने निर्देश दिया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक पूनम मिंज, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today