कोयला उत्पादन हर हाल में पूरा करें-डीटीओ

डीटी ने अधिकारी क्लब में अधिकारियों के संग बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढोरी क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में 10 मार्च को सीसीएल के निदेशक तकनिकी ऑपरेशन (डीटीओ) राम बाबू प्रसाद ने अधिकारियो के साथ बैठक किया।

बैठक में सम्मालित सीसीएल के नवनियुक्त डिटीओ आर बी प्रसाद ने सभी अधिकारियों को सम्पूर्ण प्रयत्न के साथ कार्य करने को प्रेरित किया।

उन्होंने क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए ये भरोसा जताया कि क्षेत्र अपना उत्पादन और संप्रेषण लक्ष्य हासिल करेगा। उन्होने अधिकारियों को अपने कार्यशैली बदलने की सलाह दी तथा कंपनी हित मे कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि हर हाल में 42 टन लाख कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करें। अभी तक लगभग 36 लाख टन कोयला उत्पादन हुआ है। बचे दिन मे 6 लाख टन को हर हाल मे पूरा करना है।

कार्यक्रम का संचालन एसडीओसीएम पीओ कुमार सौरभ ने किया।
मौके पर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, पीओ बी के गुप्ता, पीओ बी के साहू, एसओएक्स आर के सिंह, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ (ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, मैनेजर शैलेश प्रसाद, आदि।

कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, एएमओ डॉ अरविंद कुमार, सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार, एसओसी एस के सिंहा, एरिया सुरक्षा अधिकारी सीताराम उइके आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *